बांदा, मई 10 -- बांदा। संवाददाता अगला टायर फटने से तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित हो गई। बाइक से जा भिड़ी। बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। उसका छोटा भाई गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। चिल्ला थानाक्षेत्र के डिघवट गांव निवासी जगदीश उर्फ बउरा की 20 वर्षीय बेटी नीलम की 22 मई को शादी तय है। युवती के भाई 22 वर्षीय राकेश और 14 वर्षीय आशु बाइक से शादी का कार्ड बांटने के लिए निकले थे। अतर्रा क्षेत्र में कार्ड बांटने के बाद बड़ी विवाहित बहन कमला की ननद के घर गिरवां थानाक्षेत्र के तरखरी गांव जा रहे थे। अतर्रा से नरैनी रोड से जा रहे थे। नरैनी की तरफ से आई तेज रफ्तार पिकअप का अगला टायर फट गया। इससे पिकअप अनियंत्रित हो गई और बाइक से जा भिड़ी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों सगे भाइयों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर...