बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में छात्र-छात्राओं को लेकर प्रयागराज टूर से लौटी प्राइवेट बस का अचानक टायर फट गया। इससे बस कुचेंदू मोड़ के पास सड़क किनारे खाईं में पलट गई। बस में करीब 60 बच्चे व स्कूल के शिक्षक सवार थे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बस से निकालकर छह घायलों को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से एक शिक्षक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य दस बच्चों को मामूली चोंटे आईं, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव स्थित लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल हरदौली के लगभग 60 छात्र-छात्राओं को लेकर चार शिक्षक-शिक्षिकाएं बाल दिवस के अवसर पर प्राइवेट बस में टूर पर घूमने के लिए प्रयागराज गए थे। शुक्रवार की रात करीब 12 बजे बच्चों को लेकर बस...