लखनऊ, जुलाई 25 -- निगोहां, संवाददाता। रायबरेली रोड पर निगोहां- नगराम मोड़ पर शुक्रवार को टायर फटने से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप पर लदा सोलर पैनल और एंगल सड़क पर बिखर गए। निगोहां पुलिस ने ड्राइवर को पिकअप से निकालकर अस्पताल भेजवाया। रायबरेली रोड पर आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। क्रेन की मदद से पिकअप हटवाई गई तब जाकर यातायात सुचारु रूप से चल सका। मड़ियांव के खत्री निवासी श्याम सुंदर शुक्रवार को पिकअप पर सोलर पैनल और एंगल लादकर प्रयागराज जा रहे थे। श्याम सुंदर दोपहर करीब एक बजे रायबरेली रोड पर निगोहां- नगराम मोड़ पर पहुंचे थे। तभी पिकअप का टायर फट गया। श्याम सुंदर जब तक संभाल पाते पिकअप डिवाइडर से टकराकर ग्रिल तोड़ते हुए पलट गई। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह पिकअप से निकालकर श्याम सुंदर को निकालकर अस्पताल भेजवाया। जहां उनका इलाज चल र...