सीतापुर, जून 12 -- सीतापुर, संवाददाता। रामकोट थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक ट्रक का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पटरी दुकानों पर पलट गया। घटना में एक दुकान ट्रक के नीचे दब गई, जिसमें बैठे युवक की मौत हो गयी। वहीं, हादसे में मृतक की पत्नी समेत दो दुकानदार घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। एनएच 30 पर शाहजहांपुर से सीतापुर की ओर आ रहा एक ट्रक खगेशियामऊ गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकानों पर पलट गया। हादसे में पूरन 40 पुत्र श्री कृष्ण, फूलमती और विपिन ट्रक के नीचे दब गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व पुलिस मौके पर पहुचकर राहत कार्य में जुट गए। क्रेन और जेसीबी की मदद से घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से तत्काल जिला अस्पताल भेजा ...