सहारनपुर, जुलाई 3 -- नागल। बुधवार दोपहर स्टेट हाईवे पर बसेड़ा के निकट मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही रोडवेज बस का अगला टायर फट गया। बस अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार को चपेट में लेते हुए सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई। बस अनियंत्रित होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों और ग्रामीणों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, वही दर्जनों यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने घायल बाइक सवार को सीएचसी भिजवाया। गंभीर हालात में चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे मुजफ्फरनगर से सहारनपुर जा रही रोडवेज बस का बसेड़ा निकट अचानक अगला टायर फट गया। इससे अनियंत्रित हुई बस ने देवबंद से बाइक पर सवार हो सहारनपुर जा रहे देवबंद के बरौली निवासी प्र...