मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मोतीपुर। थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बलमी चौक के समीप शनिवार को गोपालगंज से मुजफ्फरपुर जा रही बस का टायर फट गया। उसके बाद अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में बस पर सवार करीब दो दर्जन यात्री बाल-बाल बच गए। चालक मौके से फरार हो गया। एनएचआई की एंबुलेंस कर्मियों के सहयोग से क्रेन मंगवाकर बस को हाइवे से हटवाया गया। पुलिस ने सभी यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य ओर भेजवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...