कन्नौज, दिसम्बर 22 -- तालग्राम, संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मिनी ट्रक का अगला टायर फटने के बाद पीली पट्टी में खड़े वाहन में पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में मिनी ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा भर्ती कराया गया है। राजस्थान के जिला भरतपुर, थाना कुमेर क्षेत्र के गांव शोगर निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र तेज सिंह मिनी ट्रक से मथुरा से आलू के चिप्स लादकर लखनऊ जा रहे थे। रविवार देर रात जब वह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 170, मुसाफिरपुर गांव के पास पहुंचे। तभी मिनी ट्रक के अगले पहिए का टायर अचानक फट गया। इसके बाद चालक ने वाहन को पीली पट्टी में खड़ा कर दिया। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रैक्टर लदे ट्रेलर के चालक को झपकी आ जाने से वा...