कौशाम्बी, मई 1 -- कोखराज थाना क्षेत्र के मलाका मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह टायर फटने से तेज रफ्तार अप्पे अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक समेत चार लोग घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मूरतगंज से सवारियां भरकर गुरुवार की सुबह अप्पे सैनी जा रहा था। मलाका मोड़ के समीप उसका अगला टायर फट गया। इससे चालक नियंत्रण खो बैठा और अप्पे अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में अप्पे चालक फिरदौस पुत्र अब्दुल सत्तार व उसमें बैठी मीरापुर निवासी विमला देवी पत्नी राम शगुन, झंडापुर के इजामुद्दीन पुत्र रहमत और बम्हरौली के शिवाकांत तिवारी पुत्र मानिकचंद्र जख्मी हो गए। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने आननफानन एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बा...