आरा, मई 12 -- -आरा-बक्सर फोरलेन पर बिहिया थाने के अमराई नवादा में सोमवार की दोपहर हादसा -छत से गिरे रिश्तेदार से मिलने जाने के दौरान हुआ हादसा, पति पटना आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में आरा-बक्सर फोरलेन पर बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव के समीप सोमवार की दोपहर टायर फटने से एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार पति, पत्नी और पुत्र जख्मी हो गए। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे पटना रेफर कर दिया गया है। दो घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में गजराजगंज ओपी क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी 27 वर्षीय धीरज कुमार, उसकी पत्नी पूनम देवी और 12 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार शामिल हैं। पूनम देवी ने बताया कि उनके ननदोई छत से गिर गए हैं, जिसमें उनका हाथ पैर टूट गया है। उन्हीं को देखने वह अपने ...