अमरोहा, सितम्बर 21 -- नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। टायर फटने से अनियंत्रित हुई डीसीएम आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में गंभीर घायल चालक-परिचालक डीसीएम के केबिन में फंस गए, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने लहूलुहान हालत में बमुश्किल बाहर निकाला। गनीमत रही कि कोई दूसरा वाहन डीसीएम की चपेट में नहीं आया। रात करीब दो बजे हादसा थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित गांव अतरासी में डीवीआर के सामने हुआ। दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रही डीसीएम का अचानक टायर फट गया। रफ्तार तेज होने के कारण चालक जब तक कुछ समझ पाता डीसीएम लहराते हुए आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम का अगला और ट्रक का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग भी बाहर निकल आए। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस...