लखनऊ, जून 26 -- मोहनलालगंज के गौरा में गुरुवार को हुआ हादसा एपेक्स ट्रॉमा में महिला ने दम तोड़ा मोहनलालगंज, संवाददाता मोहनलालगंज के गौरा में गुरुवार को टायर फटने से अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क किनारे टहल रही महिला को रौंद दिया। इसके बाद बेकाबू बोलेरो गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे में महिला की मौत हो गई। तेलीबाग निवासी फर्नीचर व्यापारी छत्रपाल परिवार के मोहनलालगंज के गौरा में रहते हैं। छत्रपाल की पत्नी शिवदेवी (48) गुरुवार सुबह टहलने निकली थी। पुलिस के मुताबिक शिवदेवी सुबह छह बजे गौरा पहुंची थी तभी रायबरेली से लखनऊ की तरफ आ रही तेज रफ्तार बोलेरो का अगला टायर फट गया। टायर फटने से बोलेरो अनियंत्रित हो गई। बोलेरो शिवदेवी को रौंदते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। राहगीरों की मदद से आनन- फानन में शिवदेवी को सीएचसी भेजवाया गया। डॉक्टरों ने प...