उरई, दिसम्बर 9 -- कालपी। संवाददाता कालपी हाईवे रोड में झांसी से कानपुर की ओर जा रही चार पहिया कार का अचानक टायर फटने से हादसा हो गया और टायर फटते ही गाड़ी ने संतुलन खोकर हाईवे के डिवाइडर पर जोरदार टक्कर मार दी । भीषण टक्कर लगने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए ले जाया गया। झांसी निवासी लक्ष्मी देवी 60 वर्ष पत्नी अमर सिंह अपने पुत्र, बहू व बेटी के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार से झाँसी से लखनऊ जा रही थी। इस दौरान कालपी नगर के हाइवे रोड में टायर के फटने से कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। कार में बैठी सवारियां घायल हो गई। मौके पर एनएचएआई की टीम के साथ एम्बुलेंस तुरंत पहुंची। घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्...