उन्नाव, नवम्बर 9 -- बांगरमऊ। कोतवाली क्षेत्र के गंजमुरादाबाद कस्बा के रहने वाले 32 वर्षीय वसीक पुत्र रशीद रविवार शाम गंज मुरादाबाद घर से अपनी पत्नी को दवाई दिलवाने कार से सरकारी अस्पताल आ रहा था। तभी नगर पहुंचते ही अस्पताल के सामने उसकी कार का अगला पहिया पंचर हो गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरे लेन में जा रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे वसीक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने कार से निकाल कर सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...