बरेली, फरवरी 23 -- अलीगंज। सिरौली से अलीगंज आ रहे एसपी सिटी मानुष पारीक के काफिले के साथ चल रही स्कार्ट जिप्सी पंचर होकर सड़क पर ही पलट गई, जिसमें कुछ पुलिस कर्मी घायल हो गए। शनिवार को एसपी सिटी मानुष पारिक सिरौली आए थे, जब वह वापस जा रहे थे, तभी उनकी स्कॉर्ट जिप्सी अलीगंज -सिरौली मार्ग पर शिवपुरी ईंट-भट्रठे के पास अचानक टायर पंचर होने से असंतुलित होकर रोड पर पलट गई, जिसमें चालक कांस्टेबल रामेश्वर, विपिन कुमार, जितेंद्र राणा, चेतन राम घायल हो गए राहगीरों और पुलिस कर्मियों ने घायलों को निकालकर उपचार के लिए अलीगंज भेजा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...