नोएडा, नवम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बीटा दो कोतवाली पुलिस ने गाड़ियों के टायर चोरी करने वाले छह बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी अंकित, राहुल, मनोज, मनीष, हर्ष और जाकिर के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। इस गिरोह का सरगना अंकित है। यह आरोपी घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट के मुकदमे में वांछित आरोपी राहुल, मनोज और जाकिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य वांछित आरोपियों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...