हजारीबाग, मई 6 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक थाना क्षेत्र के खुटरा स्थित दलियाही के पास चलती ऑटो का टायर अचानक खुलने से सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ऑटो सवार आठ लोग घायल हो गए। जिसमें दो की हालात गंभीर है। घटना सोमवार शाम चार बजे की है। दुर्घटना में एक ही परिवार के मां बेटी और पुत्र घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि सोमवार बाजार कर लोग घर लौट रहे थे। ऑटो जैसे ही दलियाही मोड के पास पहुंची कि बांए साइड का टायर अचानक खुल गया। जिसके बाद ढलान होने के कारण ऑटो दो-तीन बार पलट गया। जिसके कारण ऑटो सवार 15 लोगों में से आठ लोग घायल हो गए। घायलों में दिग्घी गांव के कपूर सिंह 63 वर्ष, मनी देवी 41 वर्ष,पचिया देवी 53 वर्ष,गंगिया...