मिर्जापुर, अप्रैल 30 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ददरा गर्दा नाला के पास टायर व पंक्चर की दुकान में संदिग्ध हाल में लगी आग से बाइक समेत चार लाख का सामान जल गया। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर वापस लौट गई। क्षेत्र के लूसा गांव निवासी मोहम्मद गुल्लू शाह लगभग तीन साल से ददरा गांव के गर्दा नाला के पास गुमटी, मड़हा तथा तीन शेड लगाकर उसी में पंक्चर बनाने तथा नए व पुराने टायर की दुकान चलाते हैं। सोमवार की रात दुकान बंद कर भोजन करने के बाद मालिक मोहम्मद गुल्लू शाह अंदर सो गए। देर रात दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। पीड़ित ने बताया कि आग से दुकान में लगे बांस फटने से तेज धमाके की आवाज व आग की लपटें चारपाई तक पहुंचने से गर्म का एहसास हुआ। तब जाकर...