कौशाम्बी, जून 29 -- टेवां पुलिस लाइन के समीप टायर में फंसी गिट्टी निकाल रहे खलासी पर ट्रक चढ़ गया। वह लहूलुहान हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पैर का पंजा काटना पड़ा। पीड़ित के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रतापगढ़ के दिलीपपुर थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा गांव निवासी मो. सलीम ने बताया कि उसका भाई मो. हलीम ट्रक में खलासी था। चार जून की रात उसका भाई चित्रकूट से ट्रक में रेती लादकर कहीं उतारने जा रहा था। टेवां स्थित पुलिस लाइन के समीप ट्रक चालक तफसीर पुत्र अब्दुल कादिर निवासी पडरी जबर थाना कंधई जिला प्रतापगढ़ ने उससे टायर में फंसी गिट्टी निकालने के लिए कहा। वह गिट्टी निकालने लगा तो चालक ने जान बूझकर ट्रक आगे बढ़ा दिया। इससे ट्रक भाई के पैर पर चढ़ गया। प्रयागराज के निजी अस्पताल में डॉ...