उरई, नवम्बर 2 -- उरई। कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड स्थित झांसी-कानपुर मार्ग पर विजय विक्रम चौराहे के पास शनिवार देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आने से गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रात में उठता धुआं देख लोगों ने दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार देर रात करीब 11 बजे विजय विक्रम चौराहे के पास स्थित सोनू यादव के गोदाम से धुआं उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम में रखे ट्रक के टायर, बैटरि...