पीलीभीत, मार्च 7 -- नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल जयपुर में आयोजित एशिया और प्रशांत महाद्वीप के 40 देशों की बैठक से लौटीं। वहां चर्चा के बाद तय किया है कि वेस्ट मटेरियल को उपयोग में लेने के क्रम में शहर के मुख्य चौराहे पर पुराने टायरों से बनाए गए टाइगर को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बैठक में जो जानकारियां मिलीं उन क्षेत्रों में भी पालिका द्वारा भी प्रयास किए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय बैठक में प्रतिभाग के दौरान उन्होंने जयपुर के लंगरियावास में अपशिष्ट से ऊर्जा बनाने का संयंत्र और सैनिटरी लैंडफिल साइट का अवलोकन किया। बताया कि अपशिष्ट से ऊर्जा परियोजना का प्रबंधन जिंदल अर्बन वेस्ट मैनेजमेंट जयपुर द्वारा किया जा रहा है। परियोजना की कुल लागत 182.17 करोड़ रुपये है। यह परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी पीपीपी मॉडल पर आधारित है।...