गौरीगंज, अगस्त 20 -- शुकुलबाज़ार। संवाददाता बदलते मौसम ने लोगों की सेहत बिगाड़नी शुरू कर दी है। कस्बे और ग्रामीण अंचलों में टायफाइड व वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ने से अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लग रही है। हालत यह है कि सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट क्लीनिकों में भी मरीजों की भीड़ लगी हुई है। मंगलवार को सीएचसी शुकुलबाज़ार में 390 मरीजों का पंजीकरण किया गया। वहीं इतने ही मरीज लगभग 55 पुराने पर्चों पर दवा लेने पहुंचे। दोपहर दो बजे तक मरीजों की भीड़ और बढ़ गई। सबसे अधिक लोग बुखार, सर्दी व खांसी से पीड़ित पहुंचे। वहीं, 175 से अधिक मरीजों की अलग-अलग प्रकार की जांच कराई गई। इनमें अधिकतर मरीज वायरल बुखार, सर्दी-जुकाम, पेट दर्द और त्वचा रोग से पीड़ित पाए गए। ओपीडी में सुबह से शाम तक मरीजों की कतार लगी रही। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुधीर वर्मा ने बता...