संतकबीरनगर, जून 9 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के मगहर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक युवक पर उसकी आठ वर्षीय बेटी को टाफी देकर अश्लील हकरत करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पर अश्लील हरकत व नाबालिग से छेड़छाड़ करने का मुकदमा पंजीकृत किया है । कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित व्यक्ति ने लिखा है कि उनकी 8 वर्षीय बेटी को अबरार अहमद कई दिनों से टाफी खिलाने के बहाने उसे घर में बुलाता था। इस दौरान वह उसके साथ अश्लील हरकत करता था। यह मामला कई दिनों से चल रहा था। इस घटना की जानकारी जब मेरी पत्नी को हुई तो वह उससे उलाहना देने गई। इस दौरान वह मारपीट पर आमादा हो गया। पीड़ित के शिकायती पत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस आरोपी पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्...