फतेहपुर, मई 24 -- खखरेरू। घर के बाहर खेल रही पांच वर्षीय मासूम बच्ची को टाफी खिलाने के बहाने पड़ोसी अधेड़ घर ले गया। बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची खून से लथपथ घर पहुंची तो परिजनों को जानकारी हुई। बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। खखरेरु थाना के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि शुक्रवार को वह परिवार सहित एक रिश्तेदारी में गृह प्रवेश के कार्यक्रम में क्षेत्र के ही एक गांव चले गए थे। घर में दोनों बेटियां थी। दोपहर करीब दो बजे बड़ी बेटी घर में ही काम कर रही थी। पांच वर्षीय छोटी बेटी घर के बाहर खेलने चली गई। अचानक बेटी गायब हो गई। जब काफी देर तक घर नहीं लौटी तो बड़ी बेटी ने तलाश शुरु की। थोड़ी देर बाद छोटी बेटी खून से लथपथ घर पहुंची। उसने बिलखते हुए बताया कि पड़ोस में...