लखीमपुरखीरी, सितम्बर 1 -- लखीमपुर, संवाददाता पुलिस लाइन सभागार में रविवार को क्राइम मीटिंग बुलाई गई। बैठक में एसपी ने कहा कि जिले के टॉप टेन अपराधियों की निगरानी की जाए। अगर वह कोई घटना करते हैं तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए। एसपी संकल्प शर्मा ने पंजीकृत मुकदमों की समीक्षा की। साथ ही हत्या, डकैती, लूट जैसे जघन्य अपराधों के खुलासे पर जोर दिया। कहा कि किसी भी हाल में महिला संबंधी अपराधों को लेकर सतर्क रहें। साथ ही जल्द ही उन्हें न्याय दिलाया जाए। इस काम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी ने कहा कि धार्मिक विवाद के संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दें। जिले में कहीं भी अवैध टैक्सी स्टैंडों का संचालन नहीं होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...