पीलीभीत, अगस्त 31 -- पूरनपुर, संवाददाता। पहाड़ों पर हो रही बारिश और बनबसा बैराज से करीब डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़ जाने से नदी उफान पर है। इससे हजारा और शास्त्री नगर में बाढ़ के हालात हो गए। गांव के अंदर दो से तीन फिट पानी लगातार चल रहा है। गांव आने वाले सभी रास्ते पानी भरने से बंद हो गए। घरों में पानी भरने से लोग छत और चारपाई पर शरण लिए हुए हैं। यही नहीं पशु भी पानी में खड़े हुए हैं। जिनके सामने चारे की समस्या गहरा गई है। प्रशासन की ओर से राजस्व टीम को मौके पर ही ठहराया गया है। वहीं ग्रामीणों की सुविधा के लिए रास्तों पर लाल झंडी को लगाया गया है ताकि लोग पानी में रास्ता न भटक सके। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते शारदा नदी में भी बनबसा बैराज से गत दिवस करीब डेढ़ लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया था। हालांकि है शाम तक धीरे-धीरे कम ...