बिजनौर, अगस्त 8 -- आज रक्षाबंधन है और बिजनौर टापू में तब्दील हो गया है। हजारों की संख्या में बहनें अपने भाइयों तक नहीं पहुंच पाएंगी। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी नहीं बांध पाएंगी तो भाई भी अपनी बहनों तक नहीं पहुंच पाएंगे। बाढ़ के बढ़ते प्रकोप ने बिजनौर जिले को मानो टापू में तब्दील कर रख दिया है। गुरुवार सुबह एनएच-34 बैराज मार्ग पर पानी का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ जाने के बाद इस मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया गया। इसके साथ ही दिल्ली-मेरठ जैसे बड़े शहरों से बिजनौर का सीधा संपर्क टूट गया। स्थिति ऐसी बन गई है कि जिले के चारों ओर से आने-जाने वाले मुख्य मार्ग या तो टूट चुके हैं या पानी में डूबे हुए हैं। गौरतलब है कि बुधवार को ही हस्तिनापुर मार्ग का एक हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था, जिससे चांदपुर से हस्तिनापुर की ओर जाने वाला यातायात पहले ही...