चंदौली, अप्रैल 6 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद । टांडा कैथी घाट पर बने पांटून पुल में लगी लोहे की प्लेटें प्रयागराज महाकुम्भ में भेजी गई थी। लेकिन महाकुम्भ खत्म होने के बाद प्लेंटों को मंगा तो लिया गया है लेकिन अभी उसे लगाया नहीं जा सका है। जिससे टाण्डा घाट पर पुल चालू नहीं होने से क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। इससे लोगों में आक्रोश है और पुल जल्द चालू करने की मांग की है। टाण्डा कला घाट से 12 जनवरी से ही प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ मेले के लिए पीपा पुल पर लगे लोहे की प्लेट भेज दी गई थी। जिससे पीपा पुल पर आवागमन बन्द करा दिया गया था। अब महाकुम्भ स्नान खत्म हो गया और प्लेटों को भी मंगा लिया गया लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते प्लेटों को अब तक नहीं लगाया जा सका है। जिससे कि पुल चालू हो सके। जबकि धानापुर के नगवां चोचकपुर...