बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- फोटो : कलश यात्रा-टाड़ापर गांव से निकाली गयी कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। टाड़ापर गांव में 48 घंटे के अखंड-कीर्तन व महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। इससे पहले भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। देश व राज्य के विकास व सुख-शांति की कामना के साथ महायज्ञ किया जा रहा है। कार्यक्रम में जनकदेव प्रसाद, रामानंद कुमार सागर, धनंजय कुमार, मुखलाल, कृष्ण प्रसाद, योगेन्द्र प्रसाद, संटू प्रसाद, लक्ष्मण, सूर्यभान कुमार, अनारक, सहदेव, ज्ञानचंद छैला, रामजतन प्रसाद, रंजीत आदि सहयोग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...