बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- पटना जिला के पंडारक थाना क्षेत्र में आये वंदे भारत ट्रेन की चपेट में बेटी के शगुन समारोह में गये थे, टाड़ापर गांव में पसरा मातम हरनौत, निज संवाददाता। हरनौत प्रखंड की सरथा पंचायत के टाड़ापर गांव के तीन लोग वंदे भारत ट्रेन की चपेट आकर जान गवां बैठे। चौथे की हालत भी गंभीर बतायी जाती है। घटना शुक्रवार को पटना जिला के पंडारक थाना क्षेत्र के ममरखाबाद रेलवे स्टेशन के पास हुई। सभी मृतक एक ही परिवार के थे और बेटी के शगुन समारोह में शामिल होने के लिए पंडारक गये थे। मृतकों में स्व. रविन्द्र मांझी का 24 वर्षीय पुत्र जीतू मांझी, जवाहर मांझी का पुत्र 25 वर्षीय नागो मांझी और 60 वर्षीय रीतलाल मांझी के रूप में की गयी है। गंभीर रूप से जख्मी जगलाल मांझी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से दर्जनो...