बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- टाड़पर स्कूल में बच्चों के बीच बांटी गयी शैक्षणिक सामग्री फोटो : 23हिलसा01 : हिलसा प्रखंड के टाड़पर मध्य विद्यालय में मंगलवार को बच्चों को एफएलएन देते बीईओ नितेश कुमार रंजन व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के टाड़पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को बच्चों को शैक्षणिक सामग्री (टीएलएम किट) बांटी गयी। बीईओ नीतेश कुमार रंजन ने बताया कि पहली से आठवीं कक्षाओं के 107 विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करायी गयी। इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। किट में बैग, कॉपी, पेंसिल, कलर सेट, पेंसिल व ड्राइंग कॉपी उपलब्ध हैं। अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव शामिल हुए। बच्चों ने स्वागत गान से अतिथि का स्वागत किया। मौके पर प्राचार्य जीतेन्द्र कुमार के अलावा शिक्षक धनंजय कुमार, उपेन्द्र पासवान, ...