सुपौल, जून 7 -- जदिया के अनंतपुर चौक के समीप की घटना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जदिया, निज संवाददाता दरवाजे पर टाट लगाने के मामले में दो चचेरे भाइयों के बीच विवाद हो गया। धीरे-धीरे दोनों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। घटना में एक पक्ष की दो महिला और एक युवक घायल हो गए। घायलों का इलाज त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घटना गुरुवार शाम करीब पांच बजे अनंतपुर चौक के समीप की है। बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर दो चचेरे भाइयों के बीच शुरू हुई इस मार-पीट में एक पक्ष के दिलखुश कुमार और ब्यूटी देवी और मंजू देवी घायल हो गए। बाद में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर घायल दिलखुश कुमार ने बताया कि टाट लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। सुरेश या...