मधेपुरा, अगस्त 13 -- आलमनगर एक संवाददाता। आलमनगर के दक्षिणी सीमा से गुजरी कोसी नदी में जलस्तर वृद्धि से जहां प्रभावित क्षेत्र के लोगों की बेचैनी बढ़ गई है। वहीं आपदा प्रबंधन द्वारा राहत और बचाव कार्य में शिथिलता बरती जा रही है। मंगलवार को हिन्दुस्तान टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाके में समाचार संक्रमण के दौरान प्रशासन द्वारा बढ़ती जा रही उदासीता सामने आई। एसडीआरएफ टीम के आने के तीसरे दिन मंगलवार को दिन के करीब एक बजे तक मोटर बोर्ड के लिए आपका प्रबंधन द्वारा पेट्रोल की सुविधा मुहैया नहीं कराई जा सकी थी। जो कभी भी प्रभावित लोगों के लिए मोटर बोट की सुविधा बेकार साबित हो सकता है। इसके अलावा प्रभावित क्षेत्र में न तो स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया जा सका है और न हीं प्रभावित क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में समुचित तरीके से स्वास्थ्य कर्मी त...