बिहारशरीफ, मई 3 -- टाटी नरसंहार : मारे गये 7 लोगों के आश्रितों को मिला 50-50 हजार का चेक घटना के 24 साल बाद सरकार ने आश्रितों की ली सुध टाटी नदी के पुल पर 26 दिसंबर 2001 को हुई थी घटना फोटो 03 शेखपुरा 04 - कलेक्ट्रेट में डीएम आरिफ अहसन के साथ मृतकों के आश्रित। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाटी नरसंहार के मृतकों के आश्रितों की आखिरकार सरकार ने 24 साल बाद सुध ली है। जान गंवाने वाले सभी सात लोगों के आश्रितों को शनिवार को कलेक्ट्रेट में एक संक्षिप्त समारोह में डीएम आरिफ अहसन द्वारा 50 - 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। डीपीआरओ ने बताया कि मृतक काशीनाथ यादव की पत्नी रुक्मिणी देवी, अनिल कुमार की पत्नी प्रेमलता देवी, सिकंदर यादव की पत्नी सरिता देवी, कमलेश यादव की पत्नी सरिता देवी, सच्चिादानंद प्रसाद के पुत्र प्रभात रंजन, अवधेश प्रसाद के ...