हजारीबाग, नवम्बर 4 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि । टाटीझरिया थाना क्षेत्र के छोटा डहरभंगा गांव में आधी रात घर के सामने खड़ी एक बोलेरो गाड़ी की चोरी होने से इलाके में दहशत फैल गई है। छोटा डहरभंगा निवासी राजेंद्र साव पिता गोवर्धन साव की सफेद रंग की बोलेरो उनके घर के सामने से उस वक्त चोरी हो गई, जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे। उन्होंने टाटीझरिया थाने को दिए लिखित आवेदन में बताया कि यह घटना 2 नवंबर की देर रात को हुई। चोरों ने सुनसान रात का फायदा उठाकर बोलेरो चुरा ली। उन्होंने पुलिस से तत्काल कड़ी कार्रवाई और वाहन की बरामदगी की मांग की है। राजेंद्र साव के पुत्र भीम साव ने बताया कि उन्होंने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। फुटेज में यह पता चल रहा है कि उनकी चोरी गई बोलेरो के आगे-आगे कोई दूसरी कार जा रही थी, जो उसे एस्कॉर्ट कर रही थी। इस संबंध में...