रांची, अक्टूबर 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन में रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन नार्कोस के तहत 37 किलो गांजा बरामद किया। गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार देर रात को जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर का संदिग्ध को बैठा हुआ पाया गया। पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम 30 वर्षीय रामू बिन, पश्चिम चंपारण बताया। तलाशी में उसके पास से छह पैकेट में मादक पदार्थ पाया गया। जिसकी मूल्य 3 लाख 75 हजार आंकी गई। औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को जीआरपी को सौंप दिया गया। अभियान में महिला स्टॉफ अंजना टोप्पो, ए आलम के अलावा एसएसआई अनिल कुमार, दिनेश कुमार, आरके सिंह, प्रीत कुमार, वीएल मीणा शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...