रांची, अक्टूबर 6 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे की आरा पंचायत में सोमवार को उषा मार्टिन फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न गांवों के 25 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन और जूते आदि दिए गए। वहीं 15 दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए नि:शक्तता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड बनवाने में मदद की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग जनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना जरूरी है। दिव्यांगों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। प्रखंड उप प्रमुख वीणा कुमारी और आरा मुखिया नीता कच्छप ने भी सरकारी योजनाओं के प्रति जागरुकता बढ़ाने और युवा सशक्तीकरण पर जोर दिया। मौके पर फॉउंडेशन के हेड डॉ मयंक मुरारी, विजय टोप्पो, उषा...