रांची, जुलाई 4 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे थाना में शुक्रवार को एक पुत्री ने अपने फौजी पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 18 वर्षीय बालिग पुत्री ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उसके पिता सेना में हवलदार हैं और वर्तमान में वे हिसार में तैनात हैं। उसने बताया कि जब वह चौथी कक्षा में पढ़ती थी और उसकी उम्र 11 साल थी तब से वह उसका यौन शोषण कर रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि जब वह पिता की गंदी हरकत के बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी तब उसे लोकलाज का भय दिखाकर रोक दिया जाता था। पीड़िता ने बताया कि तीन जुलाई को वह जब ट्यूशन पढ़कर अपने घर लौटी तो उसके पिता ने उसे जबरदस्ती पकड़ने का प्रयास किया। इसके बाद वह सीधे टाटीसिलवे थाना पहुंची, वहां महिला पदाधिक...