रांची, अगस्त 28 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आदर्शनगर रोड नंबर वन निवासी कुंदन कुमार ने थाने में बाइक चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में कुंदन ने बताया है कि बुधवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे बाइक माया मेडिकल के पास खड़ी कर ब्रजराज भवन स्थित कोंचिग सेंटर क्लास करने गए थे। रात लगभग साढ़े सात बजे लौटने पर बाइक गायब थी। कुंदन ने बताया कि बाइक उनके ससुर कुमार धीरेन्द्र सिंह के नाम पर निबंधित थी। इस संबंध में टाटीसिलवे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...