रांची, सितम्बर 27 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे में दशहरा और भी खास होने जा रहा है। दशहरा समिति टाटीसिलवे के तत्वावधान में बोलनेवाला 65 फीट रावण और 55 फीट के कुंभकर्ण का पुतला तैयार किया जा रहा है, जिसका निर्माण अंतिम चरण में है। लगभग तीन महीनों से चतरा बस्ती निवासी कारीगर कमल मंडल और उनकी टीम पुतलों के निर्माण में जुटी है। समिति अध्यक्ष शंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता में बताया कि रावण के मुख में माइक और स्पीकर लगाए गए हैं, जिससे कार्यक्रम के दौरान संवाद अदायगी संभव होगी। खास बात यह है कि इस बार इलेक्ट्रिक तीरों से रावण का दहन किया जाएगा। जैसे ही रावण की नाभि में तीर लगेगा, खून का फव्वारा भी देखने को मिलेगा। समिति के मुख्य संरक्षक और राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा मुख्य अतिथि रहेंगे। गुरुवार को ईईएफ मैदान में शाम चार बजे से सांस्कृतिक कार्...