रांची, अगस्त 11 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे के मानकीढीपा स्थित झारखंड प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री के कार्यालय में घुसकर चोरों ने ढाई लाख रुपये चुरा लिया। घटना रविवार रात की है। इस संबंध में फैक्ट्री संचालक रवीन्द्र कुमार डिबड़ेवाल ने कार्यालय में ड्रावर का लॉक तोड़कर ढाई लाख रुपये चुराने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। टाटीसिलवे थाने में दिए आवेदन में डिबड़ेवाल ने बताया है कि वे रात में फैक्ट्री बंद होने के बाद अपने घर चले गए थे। सुबह उनके स्टॉफ ने सूचना दी कि कार्यालय खोलने पर सारा पेपर और सामान बिखरा पड़ा है। साथ ही ड्रावर का ताला टूटा है और उसमें रखा पैसा गायब है। डिबड़ेवाल ने बताया है कि फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी में रात नौ बजे एक चोर कार्यालय में घुसते दिखाई दे रहा है। उन्होंने फैक्ट्री में एसआईएस कंपनी के सुरक्षा गार्ड प...