रांची, सितम्बर 5 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के मानकीढीपा स्थित नवनिर्मित घर का ताला तोड़कर चोरों ने सामान चुरा लिया। घटना गुरुवार देर रात की है। इस मामले में बरियातू जोड़ा तालाब निवासी सोनम कुमारी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि मानकीढीपा के उनके नवनिर्मित घर से चोर तीन पंखा, वैक्यूम क्लीनर, यूपीएस, इनवर्टर, बैट्री, पावर सप्लाई हार्ड डिस्क और आउटडोर कैमरा सहित अन्य सामान चुरा लिया। इस मामले में थानेदार रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने सोनम के आवेदन पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...