रांची, सितम्बर 2 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे में जमीन दिलाने के नाम पर छह लाख 30 हजार रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित गिरिडीह के दोनवाघाट, जमुआ निवासी ठाकुर प्रसाद वर्मा ने बड़कुंबा निवासी निरंजन टोप्पो और अविनाश कुमार पर जमीन दिलाने के नाम छह लाख 30 हजार रुपये ठगी करने की प्राथमिकी टाटीसिलवे थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने आवेदन में बताया है कि टाटीसिलवे में जमीन खरीदने के लिए अपने परिचित निरंजन टोप्पो के पास गए तो उसके घर में अविनाश कुमार पहले से मौजूद था। अच्छी जमीन दिलाने के नाम पर निरंजन और अविनाश ने उनसे जल्द पैसा देकर जमीन बुक करने की बात कहकर छह लाख 30 हजार रुपये ले लिए। उसके बाद जब ठाकुर प्रसाद जमीन दिखाने और रजिस्ट्री की बात करते तो दोनों टालमटोल करने लगे और कुछ दिन बाद दोनों ने उनका फोन उठा...