रांची, सितम्बर 13 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के साकेत नगर में बाइक सवार दो उचक्के वृद्धा की चेन छीनकर फरार हो गए। पीड़िता 70 वर्षीय सावित्री देवी ने बताया कि वह शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे अपने घर से दूध लेने निकली थी। उसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो उचक्के पहुंचे और गला से चेन छीनकर टाटीसिलवे की ओर फरार हो गए। इस मामले में टाटीसिलवे थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...