रांची, मई 29 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के महिलौंग एलजी गोदाम के पास एक युवक ने ट्रक की रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। पेशे से ट्रक चालक मृतक 32 वर्षीय मो जिशान उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर का निवासी था। वह ट्रक में इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर आया था। थानेदार रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...