रांची, नवम्बर 16 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के कृष्णानगर हरातू निवासी समानंद उरांव ने टाटीसिलवे थाने में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में समानंद ने बताया है कि वे 12 नवंबर को अपने घर से टाटीसिलवे बाजार स्थित विजय महतो की बीज दुकान के पास बाइक (जेएच01एएच 7964) लगाकर सब्जी खरीदने गए थे। इसमें टाटीसिलवे थानेदार रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस द्वारा समानंद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...