हजारीबाग, नवम्बर 2 -- टाटीझरिया प्रतिनिधि टाटीझरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-522 बाबा बालक नाथ मंदिर के पास शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन ने युवक की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान टाटीझरिया प्रखंड के डुमर पंचायत अंतर्गत बेडम गांव निवासी स्व. बुटु भुइयां के पुत्र आकाश कुमार उम्र19 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, आकाश कुमार अपनी बाइक पर सवार होकर टाटीझरिया से अपने गांव के दो दोस्त रवि गंझू और नीतीश गंझू के साथ घर लौट रहा था। तभी बाबा बालक नाथ मंदिर के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आकाश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। आकाश कुमार अपने तीन भाइयों में सबसे ...