हजारीबाग, मई 11 -- दारू, प्रतिनिधि। टाटीझरिया में आयोजित श्री पंचमुखी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर रविवार को नवनिर्मित मंदिर प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण का कार्यक्रम यज्ञाचार्य मंटू कश्यप के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न हुआ। यजमान के रूप में अधीरचंद्र तिवारी, उनकी पत्नी मीनू तिवारी शामिल हुए। महायज्ञ समिति के अध्यक्ष मुखिया सुरेश यादव ने बताया कि 21 मई से महायज्ञ प्रारंभ होगा। 23 मई 2025 को समापन होना है। इस दौरान 21 मई को कलश यात्रा, यज्ञ मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन, 22 मई को अरणीमंथन, जलाधिवास, अन्नाधिवास, फलाधिवास, घृताधिवास, पुष्पाधिवास, शैय्याधिवास, मूर्ति का नगर भ्रमण, 23 मई 2025 को श्री विग्रह प्राण प्रतिष्ठा और विशाल भंडारे का कार्यक्रम होगा। प्रतिदिन शाम में कथा व प्रवचन का कार्यक्रम होगा।...