हजारीबाग, मई 21 -- टाटीझरिया प्रतिनिधि । टाटीझरिया में श्री पंचमुखी प्राणप्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई। इसके साथ ही तीन दिवसीय महायज्ञ शुरू हो गया। कलशयात्रा में 501 महिलाएं और कुंवारी कन्याएं कलश में शामिल हुईं। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जयकारे भी लगाए। महायज्ञ में बरही विधायक मनोज कुमार यादव शामिल हुए। विधायक ने कहा कि गांवों में यज्ञ का आयोजन होने से गांवों का वातावरण शुद्ध होता है। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर अरघवा नदी होलंग पहुंची। जहां यज्ञाचार्य रमाशंकर मिश्रा, मंटू कश्यप, अवनीश शास्त्री, निलय कान्त पाण्डेय, विश्वजीत मिश्रा, वेदांत मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरने का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। यहां से पुन: कलश यात्रा महायज्ञ स्थल पहुंची जहां कलशों की स्थापना की गई। कलश यात्रा में...