हजारीबाग, जुलाई 14 -- टाटीझरिया में शिव भक्तों ने कांवरियों का किया स्वागत टाटीझरिया प्रतिनिधि। मुरली पहाड़ धाम नापोखुर्द बड़कागांव से इक्कीस लीटर जल लेकर निकले चार श्रद्धालु टाटीझरिया पहुंचे। शिवभक्तों ने उनका जलपान और गुलाबजामुन खिलाकर भव्य स्वागत किया। नापोखुर्द बडकागांव से पैदल यात्रा कर चारो कांवरिया बाबा नगरी जा रहें हैं। वह पांच सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं। यह यात्रा वे नापोखुर्द बड़कागांव से शुरू होकर सुल्तानगंज होते हुए देवघर और वासुकीनाथ धाम तक करेंगें। पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं में कृष्णा कुमार पिता दासो साव, रंजन कुमार पिता तुलसी साव, सागर कुमार पिता लालदेव साव एवं बबलू कुमार पिता पिंकू साव शामिल हैं। सभी कांवरिया इक्कीस लीटर जल कंधे पर लेकर इस कठिन यात्रा का संकल्प लिया है। युवकों ने बताया कि यह यात्रा ...