हजारीबाग, अप्रैल 28 -- दारू, प्रतिनिधि। टाटीझरिया में 21-23 मई तक आयोजित होने वाले पंचमुखी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारियों को लेकर रविवार शाम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक बाबा बालक नाथ मंदिर प्रांगण में किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुखिया सुरेश यादव ने किया। बैठक में महायज्ञ के सफल संचालन और कार्य योजना हेतु सभी लोगों ने अपने विचार और सुझाव रखा। बैठक में कहा गया कि अधिक से अधिक श्रद्धालु ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें इसमें सहभागी बनाएं। ज्यादा लोगों को जोड़कर इस महायज्ञ के प्रचार-प्रसार करने की अपील की गई। बैठक में प्रचार-प्रसार, यज्ञ मंडप, कथा पंडाल, स्वागत सत्कार आदि विषयों पर चर्चा की गई। मौके पर अधीरचंद्र तिवारी, ललटू चौधरी, पंकज पांडेय, महेंद्र यादव, परमेश्वर प्रसाद यादव, रितेश चौधरी, राजू यादव, प्रकाश गुप्ता, संतोष यादव, गो...